धारा 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया है : मोदी
बोकारो 10 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हमेशा के लिए जमीन के नीचे गाड़ दिया है , अब वह कभी भी वापस नहीं आ सकता है ।
श्री मोदी ने झारखंड में बोकारो जिले के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इसके गठबंधन की पार्टियों को धारा 370 की कार्रवाई सही नहीं लगती । उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके गठबंधन पार्टियों की सरकार बनना निश्चित है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनते ही यहां गरीब लोगों के लिए बिजली बिल जीरो कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरिजन , आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को आपस में बांटकर रखना चाहती है और इसका नाजायज लाभ प्राप्त करना चाहती है । कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की चौकड़ी ने यहां नया खेल खेलना शुरू कर दिया है । यह लोगों से वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । ये लोग हरिजन, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के सख्त विरोधी हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है ।
श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनने पर यहां पाइप से घर-घर गैस पहुंचाने का भी काम किया जाएगा। युवा वर्ग के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । सोलर पैनल लगाकर 50 से 80 हजार रुपए तक कमाई का जरिया युवा वर्ग को उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से ओबीसी को आरक्षण मिला । इनकी संख्या बल एक साथ जुट गई तो कांग्रेस 250 सीट भी नहीं जीत पाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 125 से अधिक ओबीसी की जातियां हैं। कांग्रेस इन जातियों को आपस में लड़ा कर अपने नापाक मंसूबे पर सफलता पानी चाहती है । उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटियां और जमीन को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा और इसके गठबंधन की सरकार बनानी अति आवश्यक है। उन्होंने ओबीसी की कई जातियों को नाम गिनाया और कहा कि छोटी-छोटी जातियों को बांटकर कांग्रेस वोट पाने की घिनौनी राजनीति कर रही है ।
श्री मोदी ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर उनके नापाक इरादों को नाकाम कर देंगे । उन्होंने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया और लोगों से कहा कि वह झारखंड में भाजपा और उसके गठबंधन की पार्टियों की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर मतदान करें।