Bihar NewsHindiNews

बिहार में एएसआई ने गोली मारकर की आत्महत्या, बैरक से शव बरामद

पटना। बिहार के पटना जिले के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पुलिस बैरक में एक एएसआई (सहायक पुलिस निरीक्षक) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को उसका शव बैरक से बरामद किया गया। मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में कई गई है, जो पुलिस लाइन में तैनात था और ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में रहता था।

घटना की सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत भी मामले की जांच करने पहुंचीं। बताया जाता है कि एएसआई सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या की है। उस बैरक में अन्य पुलिसकर्मियों के भी बेड लगे हुए है। पुलिस के अधिकारी भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं।

मृतक भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसी भी तनाव में नहीं थे। पुलिस अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली थी। मुफस्सिल थाने के दूधपुरा स्थित पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के साथ वह रहती थी। सुबह वह स्नान करने के लिए बाथरूम में गई, जहां खिड़की से दुपट्टा बांध गले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद दूसरी महिला सिपाही स्नेहलता स्नान के लिए बाथरूम में गई, तो उसे मृत अवस्था में पाकर शोर मचाया।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *