असम : तीन करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार
Insight Online News
हैलाकांदी (असम)। जमीरा बकतल गांव में पुलिस ने छापा मारकर 332 ग्राम ड्रग्स जब्त किया है। पुलिस ने इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि एक सूचना के बाद जमीरा पुलिस सर्कल के प्रभारी अधिकारी मजरूल इस्लाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमीरा बकतल गांव में छापा मार भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में नजरुल हुसैन बरभुइंया, विक्रम रियांग औऱ अजमल हुसैन बरभुइंया को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 332 ग्राम ड्रग्स मिली है। पुलिस के अनुसार बरामद ड्रग्स की कीमत तीन करोड़ रुपये है। जमीरा पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।