HindiNationalNews

असम : तीन ट्रक जब्त, 77 पशु बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 जुलाई । गुवाहाटी के खेत्री पुलिस की टीम ने अवैध रूप से 77 पशुओं को ले जा रहे वाहनों को जब्त किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तेतेलीया इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक (एनएल-01के-1806) को जब्त किया गया। ट्रक से 33 पशुओं को बरामद किया गया। इस मामले में बाबुल कर्मकार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर थाना के करीब बुधवार की सुबह चलाए गए अन्य एक तलाशी अभियान के दौरान दो ट्रकों (एएस-01एचसी-1696 और एनएल-01एसी-6788) को जब्त किया गया। दोनों ट्रक में अवैध तरीके से 44 पशुओं की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में अताबुर रहमान और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त किए गए पशुओं को नगांव और गोलाघाट जिला से लाया गया था। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *