Athletic competition : एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन झारखंड के मोनिश रजा ने जीता स्वर्ण और गुमला की सुप्रिति ने रजत
रांची, 10 फरवरी । गुवाहाटी में चल रहे 36वें जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार की शुरुआत झारखंड के लिए अच्छी रही। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के मोनिश रजा ने अंडर-14 बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।
मोनिश रजा जेएसएसपीएस में प्रशिक्षक आशु भाटिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वही गुमला की सुप्रिती कच्छप ने अंडर-18 बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में 10 मिनट 5.8 सेकंड का समय निकालते हुए रजत पदक जीता।
सुप्रिती वर्तमान में भोपाल में प्रतिभा टोप्पो के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वहीं झारखंड की एक अन्य एथलीट खुशबू बड़ाईक अपनी दौड़ फिनिश नहीं कर पाई।
(हि. स.)