ATP ranking : एटीपी रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हुए रोजर फेडरर
लंदन, 18 अक्टूबर। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में शीर्ष -10 से बाहर हो गए हैं। जनवरी 2017 के बाद यह पहली बार है, जब 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर शीर्ष 10 से बाहर हुए हैं। 40 वर्षीय फेडरर रैकिंग में इस समय 3,285 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।
फेडरर ने फरवरी 2020 और मई 2020 में दाहिने घुटने की सर्जरी करवाई थी। फेडरर ने उन सर्जरी के बाद से पांच टूर्नामेंट खेले हैं, जो सभी इस सीजन में आए थे।
ह्यूबर्ट हर्काज़ एटीपी रैंकिंग के शीर्ष 10 में पहुंचने वाले पोलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह 10वें नंबर पर हैं, जो उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है। 24 वर्षीय ह्यूबर्ट शीर्ष 10 में शामिल होने 174 वें और इस साल नॉर्वेजियन कैस्पर रूड के बाद पोलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं।
कैमरन नोरी 11 स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंचने के बाद सर्वोच्च रैंकिंग वाले ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए। 26 वर्षीय नोरी ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में निकोलोज बेसिलशविली को हराकर को अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता।
रैकिंग में नोवाक जोकोविच 8370 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि डेनियल मेदवेदेव 6470 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, स्टेफानोस सितसिपास 5650 अंकों के साथ तीसरे, एलेक्जेंडर ज्वेरेव 5095 अंकों के साथ चौथे और आंद्रे रुबलेव 4165 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
(हि.स.)