हिंदुओं के त्योहारों पर हमले हों बंद : बजरंग दल
रांची/हजारीबाग, 26 फरवरी । हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में साउंड सिस्टम और झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद में आगजनी और फिर हिंसक झड़प की घटना पर बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने नाराजगी जतायी है।
उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदुओं का कोई पर्व त्योहार आता है, उसमें विघ्न उत्पन्न करने का कार्य एक विशेष समुदाय की ओर से किया जाता है और जब हिंदू समाज अपनी सुरक्षा में खड़ा होता है तो प्रशासन उल्टे हिंदुओं को ही दोषी मानकर उसपर कार्रवाई करता है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत होती हैं और कानून व्यवस्था से विश्वास उठता है। कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है, जैसे झारखंड में अलगाववादी, उग्रवादी, उपद्रवी, बलात्कारी, राष्ट्रद्रोही, जेहादियों की ही सरकार है और उनके ही सह पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। समय रहते हजारीबाग जिला प्रशासन और राज्य सरकार शीघ्र ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाये और डुमरौन गांव के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करें। अन्यथा बजरंग दल संपूर्ण झारखंड में आंदोलन करने को बाध्य होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होगी।