Bihar NewsHindiNews

बिहार के सीतामढ़ी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर परिसर की झोपड़ी में लगाई आग

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में असामाजिक तत्वों ने महाशिवरात्रि की रात सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर परिसर में प्रवेश कर मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की तथा झोपड़ीनुमा घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना परमानंदपुर गांव की है, जहां एक शिव मंदिर में रात बदमाश घुस गए और भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की मूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर फेंक दिया। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डुमरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचकर लोगों से बातचीत की।

सीतामढ़ी नगर के पुलिस उपाधीक्षक रामा कृष्णा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में शिव पार्वती मंदिर के पास शरारती तत्वों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी है। इस झोपड़ी में कोई रहता नहीं है। मंदिर के बाहर भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की छोटी मूर्तियों को स्थापित स्थान से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसी घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं और आवश्यक निर्देश दिए हैं। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *