भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने एक को पकड़ा
Insight Online News
दक्षिण दिनाजपुर । रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 61वीं बटालियन के बोर्ड आउट पोस्ट हिली-2 में तैनात जवानों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम लखी राम (70) है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, लखी राम को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से भारतीय गांव-सुप्पारीपट्टी के पास से भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए लखी राम ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई मंगल मरडी से मिलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए लखी राम को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।