HindiNationalNewsPolitics

औरंगजेब खलनायक, किसानों के नाम पर हो रही साजिश: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को विपक्ष और औरंगजेब को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन उसकी धज्जियां उड़ाने में गर्व महसूस करते हैं।

नकवी ने किसानों के मुद्दे और औरंगजेब को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी, साथ ही विपक्ष पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। नकवी ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और उसमें संशोधन का अधिकार संसद के पास है। राज्य विधानसभाएं इसे स्वीकार या अस्वीकार नहीं कर सकतीं। फिर भी, कुछ लोग इस नियम को तोड़कर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, “ये लोग समाज को एकजुट करने की ताकत को कमजोर करते हैं और टकराव का माहौल बनाते हैं।” नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग भोले-भाले किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर उनके हितों का अपहरण कर रहे हैं। जो लोग किसानों के नाम पर आपराधिक साजिश रच रहे थे, वे अब बेनकाब हो गए हैं।” औरंगजेब को लेकर चल रही बहस पर नकवी ने कहा कि वह इंसानियत का नायक नहीं, बल्कि हैवानियत का खलनायक था।

उन्होंने आश्चर्य जताया कि औरंगजेब पर हमला करते-करते कुछ लोग बहादुर शाह जफर को निशाना बनाने लगे। नकवी ने कहा, “बहादुर शाह जफर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार किया, यातना दी और भारत में दफन तक नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी बदनसीबी पर कहा था- ‘कितना है बदनसीब जफर, दफन के लिए दो गज जमीन भी न मिली।’”

नकवी ने सवाल उठाया कि औरंगजेब की क्रूरता को भूलकर लोग बहादुर शाह जफर पर हमला क्यों कर रहे हैं। नकवी ने औरंगजेब की विदेशी आक्रांताओं वाली छवि पर भी बात की। उन्होंने कहा, “औरंगजेब की क्रूरता, उसकी आपराधिक और सांप्रदायिक करतूतें ऐसी हैं, जिन्हें कोई स्वीकार नहीं कर सकता। वह घृणा का पात्र है।” उनका कहना था कि औरंगजेब का इतिहास उसकी बर्बरता को साफ दिखाता है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *