HindiInternationalNews

ऑस्ट्रेलिया: तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान, उड़ानें रद्द, सिडनी हार्बर ब्रिज का एक हिस्सा उड़ा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में रविवार रात आए तूफान की वजह से बड़े पैमाने पर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। सिडनी हार्बर ब्रिज का एक हिस्सा उड़ गया। वहीं 20 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार रात सिडनी और न्यू साउथ वेल्स के अधिकांश हिस्सों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चलीं। भारी बारिश हुई और पूरे राज्य में व्यापक ब्लैकआउट से लोग प्रभावित हुए।

मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने सोमवार को पूर्वोत्तर एनएसडब्लू में अधिक भयंकर तूफान का पूर्वानुमान लगाया है।

एनएसडब्ल्यू राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) ने सोमवार को बताया कि उसे राज्य भर में 278 घटनाओं की सूचना मिली, जिनमें से 81 सिडनी में हुई।

सिडनी से लगभग 500 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित 93 लोगों की आबादी वाले एक छोटे से शहर कारिंडा में 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चलीं। इसके कारण तीन व्यावसायिक संपत्तियां नष्ट हो गई और उनकी छतें उड़ गई।

रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे के बाद आए तूफान के कारण सिडनी हार्बर ब्रिज से एक वर्ग मीटर की कंक्रीट और स्टील रोड प्लेट उखड़ गई, जिससे 25 कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी वजह से पुल पर यातायात व्यवस्था बाधित हुई।

एनएसडब्लू के परिवहन सचिव जोश मरे ने कहा कि राज्य सरकार वाहनों की मरम्मत का खर्च वहन करेगी।

मरे ने सोमवार को नाइन रेडियो से कहा, “यह एक बुरा सपने जैसा था। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनकी कार क्षतिग्रस्त हुई या जो दो घंटे तक फंसे रहे।”

रविवार को सिडनी आने वाली 20 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा कतर और फिजी से आने वाली अन्य उड़ानों को ब्रिस्बेन की ओर मोड़ दिया गया।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *