HindiNationalNews

अयोध्या दीपोत्सव : राम पथ पर प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित 18 प्रसंगों की झांकियां बनी हैं आकर्षण का केंद्र

अयोध्या। राम नगरी में दीपोत्सव की धूम मची हुई है। दीपोत्सव के लिए विभिन्न प्रकार की लाइटिंग से अयोध्या जगमगा रही है। बुधवार को साकेत महाविद्यालय से प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र से जुड़े 18 प्रसंगों पर आधारित झांकियां राम पथ पर निकली हुई हैं। इनमें 11 झांकियां सूचना विभाग की ओर से और सात झांकियां पर्यटन विभाग की ओर निकाली गई हैं।

भगवान राम से जुड़े इन प्रसंगों पर आधारित होंगी झांकियां… झांकियों में श्रीराम की शिक्षा, सीता- राम विवाह , राम- वन गमन , भरत मिलाप, शबरी प्रसंग , अशोक वाटिका, हनुमान का लंका गमन, शक्तिबाण लगने से लक्ष्मण का मूर्छित होना, रावण वध, राम का पुनः अयोध्या आगमन और दीपोत्सव पर आधारित झांकियां निकाली गई हैं। ट्रकों पर यह झांकियां सजाई गई हैं ।

राम चरित मानस के विभिन्न कांडों पर आधारित हैं झांकियां

रामायण कालीन प्रसंग मंचन करने के लिए 18 झांकियां सज जा रही हैं। तुलसीकृत राम चरित मानस के सात अध्याय बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, सुन्दर काण्ड,किष्किंधा काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड पर आधारित सात झांकियां निकली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *