HindiJharkhand NewsNewsPolitics

बाबूलाल ने लगाया स्पीकर पर सत्ता को संरक्षण देने का आरोप

रांची, 10 मार्च । बजट सत्र के दौरान सोमवार को भोजनवकाश के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो पर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप के दौरान राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीति सभी तरफ से हो रही है। बाबूलाल ने कहा कि पक्ष, विपक्ष के साथ इसमें आसन भी शामिल है।

बाबूलाल ने कहा कि यह मामला सही है और यह अखबारों में भी मामला आया है। यह शर्मनाक स्थिति है। इसपर स्पीकर ने कहा कि वे पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद का पटाक्षेप करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने आसन पर ही आक्षेप लगा दिया।

सदन में विधायक अमित यादव ने हजारीबाग के इचाक के सरकारी स्कूल की चहारदिवारी में मस्जिद का गुंबद बना दिया है, जो गंभीर बात है। इसपर मंत्री हफीजुल हसन समेत कई मंत्री विरोध करने लगे। मामले पर उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि चर्चा का उददेश्य राजनीतिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पीकर से संबंधित बातों को स्पंज करने का आग्रह किया, जिस पर स्पीकर ने सहमति दी। स्पीकर ने कहा कि सदन में राजनीतिक बातें नहीं होनी चाहिए। इसका सभी सदस्य ध्यान रखें।

वहीं विधायक ने कहा कि यदि मंत्री को मेरी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है तो उनकी ही अध्यक्षता में कमेटी बनाकर मामले की जांच करा लें। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने हजारीबाग डीसी को आवेदन दिया था और मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दी थी। सरकार भी मामले की सच्चाई को लेकर जानकारी ले सकती है।

सदन में लिखित भाषण पढ़ने की परंपरा नहीं

स्पीेकर ने कुछ विधायकों की ओर से चर्चा में लिखित सामग्री पढ़ने पर आपत्ति जताई और कहा कि सदन में ऐसी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाषण के दौरान यदि कोई लिखित सामग्री है तो उसकी मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *