बाबूलाल मरांडी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में की चुनावी सभा
रांची, 19 सितंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अंतर्गत गुदगांव में भैंसदेही भीमपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन और प्रदेश सरकार के जनहित कार्यों की बदौलत भाजपा पुनः भारी बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल एवं पार्टी के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।