NewsHindiJharkhand NewsPolitics

बाबूलाल संकल्प यात्रा में विफल रहने और भाजपा की हार निश्चित देखकर बौखला गए: सुप्रियो

रांची, 11 अक्टूबर । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी 2024 और आगामी दिनों होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में निश्चित हार को देख कर बौखला गए हैं। कारण केवल यही नहीं है। उनकी संकल्प यात्रा पूरी तरह विफल रही है। न जनता आ रही है, न उनके भाजपा नेता। पूरी तरह अकेले पड़ चुके हैं। यह सब देख कर वे आपा खो चुके हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य बुधवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपने पत्र में सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हैं। वो सूत्र कौन हैं, क्या-क्या जानकारी उनको दिए हैं। किस आधार पर पत्र लिखे हैं, यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है। बाबूलाल जान लें, हेमंत सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जिसे आप और आपके चचा इसे उखाड़ फेंकेंगे।

उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को अपने सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए कि इसी तरह से कर्नाटक के एसआर बोम्मई सरकार को अपदस्थ कर दिया गया था। जो मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो सरकार पूर्ण बहुमत में है, उसे अपदस्थ नहीं किया जा सकता है। बाबूलाल को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आपके पत्र लिखने के एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश के गृह मंत्री के साथ नक्सल और विधि व्यवस्था की बैठक में शामिल हुए।

सुप्रियो ने कहा कि यदि संवैधानिक संस्थाओं को डैमेज करने को लेकर कोई कार्रवाई होनी चाहिए, तो वह भाजपा पर होनी चाहिए। क्योंकि, चार साल में भाजपा नेता प्रतिपक्ष नहीं दे पाई। इसके कारण सरकार कई महत्वपूर्ण फैसला नहीं ले पा रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कक्ष और कुर्सी खाली है। नेता प्रतिपक्ष कई अहम फैसले और निर्णयों पर अपनी सहमति देता है लेकिन इसके कारण कई जरूरी काम ठप से पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *