बलिया : बिहार भेजी जा रही दो लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
बलिया। जिले की पुलिस ने दो लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। जिसे तस्कर एक पिकअप वाहन से बिहार ले जाने की तैयारी में थे। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली पुलिस जगन्नाथ तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक सफेद रंग की पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी ।
तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। ये वाहन रेलवे स्टेशन की तरफ से होते हुए जमुआ बंधा रोड के रास्ते बिहार जा रहा था। तस्करों ने वाहन के केबिन व पीछे माल लादने के जगह के बीच एक बाक्स ऊपर से नीचे तक बनाया हुआ था, जिसमें शराब रखी थी। कुल 36 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत दो लाख रुपये हैं।
बरामद वाहन को ई-चालान एप के जरिए चेक किया गया तो वाहन स्वामी के रुप में देवेन्द्र यादव पुत्र छठ्ठू यादव निवासी मठ योगेन्द्र गिरी दयाल नगर का नाम मिला। उन्होंने बताया कि अवैध शराब व वाहन को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।