HindiInternationalNews

डीग में मिला ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा गुब्बारा, सीआईडी कर रही जांच

जयपुर। डीग जिले के गांव के अऊ में मंगलवार सुबह एक पाकिस्तानी एयरलाइंस के फोटो वाला गुब्बारा बरामद किया गया है। गांव के बच्चे गुब्बारे को उड़ाते हुए घूम रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस और सीआईडी टीम गुब्बारे की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह गुब्बारा कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा।

डीग सदर थाना के एसआई आशुतोष चरण ने बताया कि मंगलवार सुबह कुम्हेर और भरतपुर के बीच स्थित अऊ गांव में अज्ञात संदिग्ध गुब्बारे की सूचना मिली। सूचना पर गांव पहुंचे तो वहां पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए और उर्दू में कुछ लिखा एक गुब्बारा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के बच्चे सुबह से ही इस गुब्बारे को उड़ाते हुए घूम रहे थे। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया।

एसआई आशुतोष ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेकर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच को सौंप दिया गया है। फिलहाल गुब्बारे को सदर थाना डीग में रखा गया है। भरतपुर की सीआईडी टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह गुब्बारा कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *