HindiJharkhand NewsNews

60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद को लेकर रांची में सड़क पर उतरे बंद समर्थक

Insight Online News

रांची। झारखंड सरकार की 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ बुलाए गए बंद को लेकर रांची में बंद समर्थक शनिवार को सुबह ही सड़कों पर उतर गए है। बंद समर्थक कांटा टोली स्थित बस स्टैंड पहुंचे हैं और वहां की दुकानें और अन्य बसों को भी बंद रखने का आह्वान कर रहे हैं।

मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि बंद को लेकर झारखंड बस ओनर एसोसिएशन का भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बंद को लेकर ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति, ऑटो संघ को पूर्व में लेटर के द्वारा बंद को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

वहीं दूसरी ओर बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *