HindiInternationalNews

बांग्लादेश: 24 घंटे में डेंगू से 12 मरीजों की मौत, इस वर्ष सर्वाधिक 352 लोग अबतक जान गंवा चुके हैं

ढाका। बांग्लादेश में डेंगू की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। डेंगू से इस वर्ष अबतक सर्वाधिक 352 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विशेषज्ञों को अगस्त और सितंबर माह में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी का अंदेशा है।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक गुरुवार सुबह 8 बजे तक देश में पिछले 24 घंटे में डेंगू से 12 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में डेंगू से पीड़ित 2,844 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की तरफ से मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ढाका शहर में 1092 और ढाका के बाहर 1752 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

डेंगू के नये मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या 75069 हो गई है। इस साल कुल मरीजों में से करीब 65 हजार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

डीजीएचएस के मुताबिक इस साल अबतक डेंगू से 352 लोगों की मौत हुई जो साल 2000 में डेंगू का पता चलने के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले साल डेंगू से 281 लोगों की मौत हुई थी।

इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों को अंदेशा है कि अगस्त और सितंबर में यह आंकड़ा और भी खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों ने संबंधित विभागों से डेंगू के खिलाफ व्यापक मुहिम शुरू किए जाने की जरूरत बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *