बांग्लादेशी घुसपैठिए बन गए हैं झामुमो के वोटर, हेमंत सरकार कर रही तुष्टिकरण : अमर बाउरी
रांची, 12 अगस्त । नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने साेमवार काे राज्य सरकार पर फिर बड़ा निशाना साधा। बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हेमंत सरकार कार्रवाई करने से डर रही। ये घुसपैठिए झामुमो के वोट बैंक बन चुके हैं। इसलिए राज्य सरकार इनका संरक्षक बनी हुई है।
उन्हाेंने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी दलित समाज के लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर रहे। बहन-बेटियों से शादी कर के जमीन पर कब्जा कर रहे। इतना ही नहीं हिंदू आबादी को अपना घर द्वार छोड़कर भागने को मजबूर कर रहे। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में तारानगर, गोपीनाथपुर, गाय बथान जैसे गांव में घुसपैठियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। घुसपैठिए राज्य को दीमक की तरह चाट रहे और राज्य सरकार मौन है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ उच्च न्यायालय ने घुसपैठियों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं। फिर भी हेमंत सरकार इसकी लीपापोती में लगी हुई है। बाहर में राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ से इंकार करती है जबकि कोर्ट ने एफिडेविट कर स्वीकार भी करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।