मनातू के उरुर जंगल में बाराती स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
पलामू। पलामू जिले के मनातू प्रखंड के उरुर जंगल में बुधवार की रात बारात जा रही एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे औऱ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है।
बारात बिहार के गया जिला के छकरबंधा गांव से लेस्लीगंज जा रही थी। मृत व्यक्तियों में दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी, आसिन अंसारी एवं दो अन्य शामिल हैं। इसके अलावा मुस्तकिम अंसारी की भी मौत हुई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन डालटनगंज पहुंचे गए हैं।