बुनियादी उद्योग का उत्पादन मई में 4.3 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली, 30 जून: सीमेंट, उर्वरक, कोयला और इस्पात उत्पादन में मजबूत वृद्धि होने से देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योग का उत्पादन इस वर्ष मई में सलाना आधार पर 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में कोर सेक्टर में 19.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। मई 2023 में जहां सीमेंट, उर्वरक, इस्पात, कोयला और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन बढ़ा, वहीं कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में गिरावट आई।
समीक्षाधीन अवधि में कोयला उत्पादन में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी जबकि कच्चे तेल में 1.9 प्रतिशत की कमी, प्राकृतिक गैस का उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की कमी आई है।
पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन 2.8 प्रतिशत, उर्वरक उत्पादन 9.7 प्रतिशत, 9.2 प्रतिशत, सीमेंट उत्पादन 15.5 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं, बिजली उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की कमी आई है।
सूरज
वार्ता