HindiNationalNewsPolitics

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी बोले- मोदी है तो मुमकिन है

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । दिल्ली में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना लागू हो चुकी है। इस संबंध में पांच अप्रैल को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय औऱ दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन हुआ था। गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 30 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के लाभार्थियों ने केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।

विकासपुरी की रहने वाली 52 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने बताया कि वे लोगों के घरों में काम करके अपने बच्चों को अकेले पाल रही है। इस बीच उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं आईं लेकिन ऑपरेशन के लिए पच्चीस हजार रुपये नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पा रही थी। बच्चों के इलाज और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने स्वास्थ्य को हमेशा पीछे रखा लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के आयुष्मान कार्ड से न केवल अपना बल्कि पूरे परिवार का इलाज हो सकेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार।

शालीमार बाग में रहने वाली 55 वर्षीय आशा वर्कर अनुसुइया बताती हैं कि उन्हें बीस सालों से चक्कर आने और मिर्गी के दौरे पड़ने की शिकायत थी। इसके इलाज के लिए निजी अस्पतालों में काफी पैसे खर्च किए। इलाज काफी खर्चीला होता था लेकिन इस आयुष्मान कार्ड से अपना बेहतर इलाज करवा करेंगी। रोहिणी की रहने वाली अर्चना एक गृहणी है। 34 साल की अर्चना बताती हैं कि घर में बड़े बुजुर्ग की तबीयत अक्सर खराब रहती है। पति पेशे से ड्राइवर हैं। जैसे तैसे घर का खर्च चलता है। सांस को शुगर और आंख की समस्या बनी रहती है। ऐसे में पीएम जेएवाई की यह सुविधा उनके और पूरे परिवार के लिए एक सौगात है। इसके लिए केन्द्र सरकार का बहुत आभार।

वहीं, गोल मार्केट के झुग्गी बस्ती में रहने वाली शीला देवी बताती हैं कि उम्र के साथ कई बीमारियां ने उन्हें घेर लिया है। उनका कोई भी नहीं है वे अकेले रहती है। ऐसे में घर का खर्च जैसे तैसे चल जाता है। इस कार्ड से अब उनकी स्वास्थ्य समस्या का हल हो चुका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए यह कार्ड देकर बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *