बंगाल : मेडिकल कॉलेजों में अवैध दाखिले की जांच के तहत कोलकाता में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
कोलकाता। एनआरआई कोटा के नाम पर निजी मेडिकल कॉलेजों में मोटी रकम लेकर अवैध दाखिले कराने के आरोपों की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह कोलकाता में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। सुबह होते ही न्यू टाउन, बालीगंज, पार्क सर्कस समेत शहर के कई इलाकों में ईडी अधिकारियों की टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू की।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे की सीटें अवैध तरीके से बेचने से संबंधित जांच का हिस्सा है। आरोप है कि कई दलाल और संस्थान मोटी रकम लेकर अनिवासी भारतीयों के नाम पर सीटें बेच रहे थे, जिनमें फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल हो रहा था।
मंगलवार को छापेमारी की शुरुआत बालीगंज के बसंत रॉय रोड स्थित एक अपार्टमेंट से हुई। इसके अलावा न्यू टाउन के सीई ब्लॉक में एक व्यवसायी सौरव साहा के आवास पर भी कार्रवाई हुई, जहां एक कोचिंग सेंटर भी चल रहा था। पार्क सर्कस के तारक दत्त रोड पर भी ईडी की टीम पहुंची। ईडी सूत्रों ने बताया कि शहर में कुल चार से पांच ठिकानों पर एक साथ यह अभियान चलाया गया।
पिछले कुछ वर्षों से एनआरआई कोटे के तहत मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर जांच चल रही है। कुछ महीने पहले इसी सिलसिले में ईडी ने कोलकाता के जादवपुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के लगभग 18 मेडिकल कॉलेजों में भी छापेमारी की थी। उस समय एजेंसी ने दाखिले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए थे।
ईडी अधिकारियों का दावा है कि जब्त दस्तावेजों की जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। आरोप है कि दस्तावेजों में हेराफेरी कर एनआरआई कोटे के तहत करोड़ों रुपये के लेनदेन कर छात्रों को अवैध रूप से दाखिला दिलाया गया। मंगलवार की छापेमारी उसी मामले की कड़ी में की गई ताजा कार्रवाई है।