Bengal Election News: नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
Insight Online News
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट नंदीग्राम से हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इस हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सुवेंदु की गाड़ी में कोई क्षति नहीं हुई।
सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि समसाबाद में भाजपा के एक कार्यकर्ता को पीटा गया। वहीं, कंचन नगर इलाके में एक कार्यकर्ता ने टीएमसी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, चुनाव शांतिपूर्ण हो रहे हैं।
बंगाल के केशपुर में बूथ नंबर 173 पर महिला पोलिंग एजेंट को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।
इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनका कहना है कि टीएमसी हिंसा भड़का रही है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण नहीं हो रहे हैं। केशपुर से भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर सक्रिय नहीं होने का आरोप भी लगाया।
-Agency