बंगाल : मालदा में भी पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो लोगों की मौत
Insight Online News
कोलकाता। पूर्व मेदनीपुर के एगरा और दक्षिण 24 परगना के बजबज के बाद अब मालदा के पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।
स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालदा के अंग्रेजी बाजार नगर पालिका के नेताजी नगर पालिका बाजार इलाके में मंगलवार सुबह 6:45 बजे के करीब एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई। आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग डर गए थे। पुलिस को सूचना दी गई। ब्लास्ट के बाद कारखाने में आग लग गई थी जिसकी चपेट में चार लोग आ गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां पहुंची और आग बुझा कर झुलसी हुई हालत में चार लोगों को निकाला गया। इन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज चल रहा था। बाद में इलाज के दौरान एक और श्रमिक की मौत हुई है। दोनों मरने वालों में से एक की पहचान हो गई है। उसका नाम मंगल ऋषि है। वह इंग्लिश बाजार के बागबाड़ी का रहने वाला था।
पता चला है कि जिस कारखाने में विस्फोट हुआ वहां न केवल पटाखे बनाए जाते थे बल्कि बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को भी एकत्रित रखा जाता था। आसपास पटाखे की दुकानें भी थीं जिनमें आग फैल गईं। विस्फोटक सामानों की मौजूदगी की वजह से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। बताया गया है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह इस कारखाने में ही पटाखा बनाने का काम करता था। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर के एगरा थाना अंतर्गत खादीकुल गांव में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ था जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। उसके पांच दिनों बाद 21 मई को महानगर कोलकाता से थोड़ी ही दूरी पर दक्षिण 24 परगना के बजबज इलाके में एक और पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है।