Bengal News Update : अधीर रंजन ने दी ममता को चुनौती, कहा- दम है तो घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी करें
कोलकाता, 11 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को एक बार फिर तमाशा करार देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनौती दी है। चौधरी ने ममता को इस तरह की राजनीतिक नौटंकी नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि वह फिलहाल मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गृहमंत्री भी हैं। पुलिस प्रशासन उन्हीं के अधीन है। अगर दम है तो घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया जाए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
चौधरी ने कहा कि अगर सच में हमला हुआ है तो ममता को बिना देरी किए सीबीआई अथवा एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए अथवा जांच सीआईडी को सौंप दें? दम है तो विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए ताकि कथित हमले का रहस्योद्घाटन हो सके।
उल्लेखनीय है कि वारदात के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ममता को लेकर चौधरी ने कहा था कि वह राजनीतिक तौर पर सहानुभूति बटोरने के लिए तमाशा कर रही हैं।
(हि.स.)