बंगाल : तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
मुर्शिदाबाद, 25 जनवरी । मोटरसाइकिल से घर लौट रहे तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर मुर्शिदाबाद के लालबाग में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम अल्ताफ शेख है।
वह मुर्शिदाबाद के रानीनगर के केशवपुर नौदापाड़ा के निवासी थे। वह पेशे से नौदापाड़ा मदरसा के प्रधान शिक्षक थे। इसके अलावा अल्ताफ शेख लंबे समय से सीधे तौर पर राजनीति से जुड़े हुए थे। माकपा से जुड़े रहने के दौरान वह रानीनगर के प्रमुख भी थे। बाद में तृणमूल में शामिल हो गए। तब वह तृणमूल के ब्लॉक महासचिव बने। मंगलवार को रानीनगर प्रखंड के लोचनपुर पंचायत प्रधान का चुनाव था।
अल्ताफ शेख वहां मौजूद थे। चुनाव से बाइक पर सवार होकर घर लौटते समय बदमाशों ने अल्ताफ शेख पर फायरिंग कर दी। लहूलुहान अवस्था में उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल ले जाया गया।
(हि.स.)