Bengal Update : आप मुझे बंदूक दिखाएंगे तो मैं हथियारों का भंडार दिखाऊंगी: ममता बनर्जी
Insight Online News
कोलकाता: हुगली जिले के पुरशुरा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर आप मुझे बंदूक दिखाएंगे तो मैं हथियारों का भंडार दिखाउंगी। हालांकि मैं बंदूक की राजनीति में यकीन नहीं करती हूं। इस दौरन उन्होंने कहा कि मैं सिर काट लूंटी, पर भाजपा के सामने झुकूंगी नहीं। ममता ने जय श्रीराम के नारे का जवाब भी नारे से ही दिया है। उन्होंने कहा कि रहे कृष्णा, हरे राम विदा हो बीजेपी वाम। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को फिर बाहरी और भारत जलाओ पार्टी करार दिया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि माकपा, कांग्रेस और भाजपा को यहां लेकर आई है। दरअसल 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती समारोह में ममता ने तब भाषण देने से मना कर दिया था जब वहां भीड़ मेेेेेें मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाये थे।