Bengal Update: भारत बंद का मामूली असर, सड़कों पर उतरे वाम कार्यकर्ता
कोलकाता, 09 दिसंबर। किसान आंदोलन के अंतर्गत बुलाए गए भारत बंद का पश्चिम बंगाल में कोई खास असर नहीं दिख नहीं दिख रहा है। उत्तर बंगाल को छोड़कर राज्य के अधिकांश इलाकों में हालात सामान्य हैं लेकिन, कुछ इलाकों में वाम दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध जताते नजर आ रहे हैं।
उत्तर बंगाल में भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के कारण जनजीवन प्रभावित होने की खबर है। राजधानी कोलकाता में बंद लगभग बेअसर है। महानगर में जनजीवन सामान्य है। हालांकि कुछ इलाकों में वाम दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध जताते नजर आ रहे हैं। कोलकाता के जादवपुर स्टेशन पर वाम दलों के समर्थकों ने रेल अविरोध किया, जबकि बेहाला 14 नंबर बस स्टैंड के पास डायमंड हार्बर रोड को अवरुद्ध कर दिया गया। इसके अलावा बर्धमान के शक्तिगढ़ में दो नंबर राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। राज्य के अन्य इलाकों से भी छिटपुट प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। बंद को देखते हुए राज्य भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
(हि.स.)