Bengal Update : एक करोड़ लोगों को मिला है दुआरे सरकार अभियान का लाभ : ममता
कोलकाता, 19 दिसम्बर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गयी “दुआरे सरकार” अभियान से महज एक पखवाड़े में एक करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किया है।
इसमें उन्होंने कहा है, “मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केवल दो सप्ताह में, बंगाल भर में एक करोड़ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक दस हजार से अधिक सरकारी शिविरों का दौरा किया है। यह सरकार की सेवाओं और लाभों की डोरस्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए हैं। तहे दिल से उन सभी सरकारी अधिकारियों और स्वयंसेवकों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतने बड़े पैमाने पर हर दिन इन शिविरों के आयोजन के लिए चौबीसों घंटे काम किया।
मैं उन सभी प्रतिभागियों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इन शिविरों का दौरा किया और सेवाओं का लाभ उठाया। सभी को विश्वास दिलाती हूं कि हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि बंगाल के लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ मिल सके जिसके लिए वे पात्र हैं।”
(हि.स.)