Bengal Update : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बंगाल विधानसभा में पेश होगा प्रस्ताव
कोलकाता, 28 जनवरी । केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव गुरुवार को दोपहर पेश किया जाएगा। राज्य विधानसभा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लाए जाने वाले इस प्रस्ताव का समर्थन माकपा और कांग्रेस के विधायक भी करेंगे। हालांकि भाजपा विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन में इस प्रस्ताव की विरोध करेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में विधानसभा में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध और तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस अवसर पर ममता बनर्जी प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगी।
गुरुवार को ही विधानसभा में विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती कार्यक्रम के अवसर पर जय श्रीराम नारेबाजी के खिलाफ भी निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है। हालांकि माकपा-कांग्रेस इसका समर्थन करेगी।
(हि.स.)