Bengal Update : चुनाव से पहले ही तृणमूल ने छेड़ा ईवीएम राग
कोलकाता, 21 जनवरी । विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष ईवीएम को लेकर आशंका प्रकट की है । केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में कोलकाता पहुंचे चुनाव आयोग का फुल बेंच गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात कर रहा है।
सबसे पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के साथ अरोड़ा से मिलने पहुंचे। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट को लेकर भी चुनाव आयोग से विशेष मांग की है।
सुनील अरोड़ा से मुलाकात के बाद बाहर निकले पार्थ चटर्जी ने मीडिया से कहा, “मैंने चुनाव आयोग से कहा है कि ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जब तक राजनीतिक प्रतिनिधि संतुष्ट नहीं हो जाते हैं तब तक मॉक पोलिंग होनी चाहिए।” हालांकि पार्थ ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पर पूरी तरह से भरोसा है लेकिन कुछ चिंताएं हैं जिसे हमने आयोग के समक्ष व्यक्त किए हैं और जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग भी की है।
(हि.स.)