HindiJharkhand NewsNewsPolitics

भारत रत्न  वाजपेयी कुशल राजनेता और बड़े रचनाकार थे :  सांसद

चतरा, 25 दिसंबर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह एनटीपीसी अटल परिसर में आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, कोडरमा विधायक नीरा यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। अतिथियों अटल बिहारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित समारोह में अतिथियों ने भाग लिया।जहां भाजपा कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर सांसद ने कहा कि आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो वाजपेयी के आदर्शों और कुशल नेतृत्व की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के आदर्शो को अपनाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया। वे सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। भारत रत्न अटल कुशल राजनेता के साथ-साथ बड़े रचनाकार भी थे।

मौके पर एनटीपीसी के सीएसआर योजना के तहत महिला, वृद्ध और जरूरतमंदों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए कंबल का वितरण किया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, अक्षयवट पांडे, अरविंद सिंह, ईश्वर दयाल पाण्डेय, सुमन सौरभ, मिथलेश गुप्ता, प्रमोद सिंह, सुनील चौरसिया, रवि गुप्ता, कुलदीप समेत कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *