HindiNationalNewsPolitics

भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने जारी की दिल्ली विस चुनावों के लिये 32 प्रत्याशियों की सूची

नयी दिल्ली, 07 जनवरी : भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिये अब तक 32 प्रत्याशियों की घोषणा की है।

पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह भदौरिया ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और पार्टी ने अब तक 32 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शेष सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे जो जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करें।

उन्होंने कहा कि अब घोषित प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है- देवेन्द्र प्रताप- नरेला, राजवीर माथुर- बुराड़ी, आफताब खान-तिमारपुर, जतिन कुमार- आदर्श नगर, गोपाल सिन्हा- बादली, अखिलेश सिंह- रिठाला, धर्म वीर- बवाना, अभिलाख सिंह- मुंडका, अरुण यादव- किरारी, बाबूलाल बैरवा- सुल्तानपुर, सोनिया शर्मा- नांगलोई जाट,श्रीमती रीना वर्मा- रोहिणी, गौरव कुमार- शालीमार बाग, श्रीमती भूपेंदर – शकूर बस्ती, एडवोकेट आईए हाशमी- मटिया महल, श्री राम कुमार- मोती नगर , शिवकरण विश्वकर्मा- जनकपुरी, सचिन चौहान- दिल्ली कैंट, शिवनंदन सिंह- नयी दिल्ली, प्रीति सिंह भदौरिया- महरौली, अमर बहादुर सिंह- संगम विहार, रिंकू सान्याल- ग्रेटर कैलाश, अधिवक्ता फरहान नाज – ओखला, सुचित राज- लक्ष्मी नगर , इमाम अली- शाहदरा,आशा चौधरी – सीमापुरी, आकाश शर्मा- रोहतास नगर, मोहम्मद याकूब – सीलमपुर,

खुर्शीद आलम- घोंडा, अनुज शर्मा – बाबरपुर, जाहिद खान- मुस्तफाबाद, योगेंद्र चौधरी- करावल नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *