Bihar NewsHindiNews

बिहार : कैमूर में ट्यूबवेल पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

कैमूर । बिहार के कैमूर जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को उसके ट्यूबवेल पर सोते समय गोली मार दी। यह वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव की है, जहां बोगा बिंद नामक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि बोगा बिंद रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद अपने खेत के पास स्थित ट्यूबवेल पर सोने गए थे, लेकिन सुबह उनका शव खून से लथपथ पाया गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी, सीआई समेत पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। हत्या गोली मारकर की गई है और कितनी गोलियों लगी हैं, यह पोस्टमार्टम और एक्सरे रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

मौके पर डॉग स्क्वायड, एफएसएल और डीआईयू की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया है जो तकनीकी और वैज्ञानिक आधार पर जांच कर रही हैं। डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक सोची-समझी साजिश लग रही है लेकिन वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे उन्होंने अपने पति को फोन किया था लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सुबह भी उनसे कोई बात नहीं हो पाई और शाम को उनके मारे जाने की सूचना मिली। पीड़िता ने बताया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं और अब परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *