Bihar big Breaking : आरजेडी को झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Insightonlinenews Team
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और पार्टी के वरिष्ठत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे से राजद को बड़ा झटका लगा है। रघुवंश प्रसाद पार्टी की रीढ़ माने जाते थे और लालू के बेहद करीबी थे। वे पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। पार्टी में पूर्व सांसद रामा सिंह को शामिल करने का वे लगातार विरोध कर रहे थे। बावजूद इसके रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने को लेकर तेजस्वी अड़े हुये थे।
बता दें कि पिछले 23 जून को रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद के उपाध्याक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। रघुवंश प्रसाद के पार्टी से इस्तीहफा देने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी के कई और नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। चुनाव से ठीक पहले रघुवंश प्रसाद का इस्ती फा पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।