बिहार : महाकुंभ जा रही बाेलेराे ट्रक से टकरायी,दाे श्रद्धालुओं की माैत, सात घायल
पटना। बिहार के राेहतास जिले में शिवसागर के घोरघट में एनएच पर महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो बुधवार काे दुर्घटनाग्रस्त हाे गयी। यहां प्रयागराज जा रही बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं।
मृतकों में पश्चिम बंगाल 24 परगना के तीरोंगा की रहने वाली जीतू दास और लक्ष्मी चक्रवर्ती है जबकि सात लोग घायल हैं।
सभी लोग पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, तभी शिवसागर के पास बाेलेराे की जाेरदार टक्कर ट्रक से हाे गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।