Bihar Cm Says : बिहार की प्रगति के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत, नीतीश
पटना 18 नवंबर : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि सबको मिलकर फिर से राज्य की प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए।
श्री कुमार ने मंगलवार यहां जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “सबको मिलकर फिर से बिहार की प्रगति के लिये प्रयास करना चाहिये। पुनः जो जिम्मेवारी मिली है, उसको आगे बढ़ाने के लिये हमलोगों को पूरी कोशिश करनी है। अपने कर्तव्य को हमलोग पूरी गंभीरता से निभायेंगे।”
इस मौके पर राजस्थान से निर्दलीय सांसद श्री मोहन भाई डेलवर एवं राजस्थान जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेश सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी एवं उन्हें वर्ली पेंटिंग भेंट की। वहीं, कर्नाटक जदयू के अध्यक्ष श्री महिमा पाटिल, कर्नाटक जदयू विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार दीपक नारद एवं कर्नाटक जदयू के कार्यकर्ता धनंजय ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पार्टी कार्यालय में बिहार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चैधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।