Bihar Corona Update: बिहार में 13374 नए पॉजिटिव मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची
Insight Online News
पटना : बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 13374 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख के करीब पहुंच गई है ।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 26 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख तीन हजार 895 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 13374 लोग संक्रमित पाए गए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 98747 हो गई है। इसी दौरान 8818 संक्रमित स्वस्थ हुए । राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.09 प्रतिशत है।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 84 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इससे राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2391 हो गई है । पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 22 लोगों ने पटना में जान
गवांई है । वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2207 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । इसके बाद गया में 1133, बेगूसराय में 764, औरंगाबाद में 597 और सारण में 589 संक्रमित की पहचान हुई है ।
वार्ता