Bihar Corona Updates : बिहार में कोविड-19 की चपेट में आए 10 की मौत, कुल मृतक 775
पटना 09 सितंबर :बिहार के पांच जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 की चपेट में आए 10 संक्रमित की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक पांच संक्रमित की मौत पूर्वी चंपारण में हुई है। इसके बाद मधेपुरा में दो तथा बक्सर, गया और समस्तीपुर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति जान गंवा चुके हैं।
इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से अबतक सबसे अधिक 178 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, भागलपुर में 51, गया में 44, नालंदा में 34, पूर्वी चंपारण में 33, मुंगेर और रोहतास में 32-32, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 28-28, वैशाली में 27, समस्तीपुर और सारण में 25-25, बेगूसराय में 23, दरभंगा और सीवान में 19-19, पश्चिम चंपारण में 16, नवादा में 14 तथा अररिया में 11 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह बक्सर और सीतामढ़ी में 10-10, कैमूर, खगड़िया, मधेपुरा और मधुबनी में नौ-नौ, औरंगाबाद, जहानाबाद और कटिहार में आठ-आठ, अरवल, बांका और सुपौल में सात-सात, जमुई और किशनगंज में छह-छह, लखीसराय, पूर्णिया, सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।
वार्ता