Bihar Crime Update : राजधानी के सरकारी स्कूल में मिला युवक का शव, पुलिस के लिए बनी अनसुलझी पहली
पटना, 12 मार्च ।राजधानी पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित बापू स्मारक सरकारी स्कूल से आज एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मृत युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की है। इस घटना की सूचना मिलते ही आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
सोचने वाली बात ये है कि गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर स्कूल में छूट्टी थी। शुक्रवार सुबह जब फिर से स्कूल खुला, तो कमरे की साफ सफाई का काम शुरू किया गया। इस दौरान कई जगहों पर खून के धब्बे दिखाई दिए, जिसके बाद टॉयलेट की तरफ छानबीन की गई तो युवक का शव बरामद किया गया और पुलिस को सूचित किया गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक ने इस साल ही दसवीं की परीक्षा दी थी और उसे नशा करने की आदत थी।पुलिस ने बताया कि बिहारी शॉ लेन निवासी मृतक राहुल के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है। लेकिन दूसरी तरफ स्कूल में पड़े खून के धब्बे कुछ और कहानी बयां कर रहा है कि आखिर स्कूल में खून के धब्बे कहां से आए और जब स्कूल बंद था तो शव अंदर कैसे आया। इस पर पुलिस जांच कर रही है।
(हि.स.)