बिहार : गया में अपराधियों ने मचाया तांडव, पेट्रोल पंप में लगाई आग
स्कूली वाहन और बाइक भी फूंक डाला
गया, 18 मई : गया जिला के बांकेबाजार थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने तरवन मोड़ पर रहे एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी। वहीं पास में रहे स्कूली बस और बाइक को भी फूंक डाला।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर अपराधी पहुंचे। बाइक सवार अपराधियों की संख्या छह थी।पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही अपराधियों ने सबसे पहले पेट्रोल छिड़ककर अनन्या पेट्रोल पंप में आग लगा दी। वहीं, इसके बाद पास में रहे एक स्कूली बस और एक बाइक को भी फूंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
पेट्रोल पंप में आग लगाने की घटना से कुछ घन्टे पहले ही दो की संख्या में रहे अपराधी बाइक से पहुंचे थे। पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी को उन्होंने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक की टंकी फुल कराई और चले गए थे।उसके बाद देर रात 11 बजे पेट्रोल पंप और दो वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया। वही घटना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
(हि.स.)