बिहारः मुजफ्फरपुर में टूटा लखनदेई नदी का तटबंध, रिहाईशी इलाकों में घुसा पानी
पटना। नेपाल में हो रही लगातार बारिश के बाद नेपाल से भारी मात्रा में बिहार की नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण यहां बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। इस दौरान बांध टूटने सिलसिला जारी है।
मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रामखेतारी हिंदी स्कूल के पास लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। तटबंध के टूटने से रिहाईशी इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है। स्थिति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद लकनदेई नदी उफान पर है। ऐसे में तटबंध टूटने से लोगों में डर साफ देखा जा सकता है। हालांकि मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात से बागमती नदी का जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिला है।