Bihar NewsHindiNews

बिहार : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

पटना। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार काे पद और गोपनीयता की शपथ। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रण ने उन्हें राजभवन के राजेंद्र मंडप हॉल में आयाेजित शपथ ग्रहण समाराेह में दिलाई।

माैके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के कई मंत्री और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंचे। इससे पूर्व, वे केरल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। वहीं, बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। आर्लेकर को मंगलवार को पटना से विदाई दी गई। उन्होंने 22 महीने तक बिहार के राज्यपाल के पद पर कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *