बिहार : मोतिहारी पुलिस ने बीते एक सप्ताह में 285 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी,11अक्टूबर। एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते सप्ताह के दौरान 285 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तो में गम्भीर व शीर्ष श्रेणी के 30 अभियुक्त शामिल है।
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपराध निवारण एवं नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे इस अभियान के तहत 90.065 लीटर विदेशी शराब, 653.7 लीटर देसी शराब, 27 वाहन, 01 आग्नेयास्त्र, 01 कारतूस, एवं नगद 67,700 रूपये भी बरामद किया गया है।
(हि.स.)