Bihar news : लालू की भूरा बाल साफ करो की नीति को आगे बढ़ाने में लगे हैं तेजस्वीः ललन
पटना, 27 अक्टूबर)। जिस भूरा बाल का विरोध कर सत्ता पर काबिज हुए लालू प्रसाद आज उसी राह पर राजद के तेजस्वी भी चल पड़े हैं। पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। इसी बीच मंगलवार को मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी लालू राज को फिर से दोहराना चाहते हैं और एकबार फिर से लालू के कारनामे को करेंगे।
लालू का नारा था भूरा बाल साफ करो, इसी कहावत को तेजस्वी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता समझ चुकी है कि तेजस्वी ने विकास का सिर्फ मुखौटा लगा रखा है। उन्होंने मुंगेर में होने वाले चुनाव पर कहा कि हमारे क्षेत्र में राम-रावण की लड़ाई है और जीत हमेशा राम की होती है। एनडीए इस बार 200 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी।
हि स)