Bihar : दिल्ली रवाना होने से पहले लालू से मिले नीतीश
पटना 05 सितंबर : विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अधिकृत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली रवाना होने से पूर्व महागठबंधन सरकार के प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
श्री कुमार ने सोमवार को यहां बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की उपस्थिति में राजद अध्यक्ष श्री यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री यादव के साथ बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने श्री यादव से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने श्री यादव को दिल्ली में होने वाले उनके कार्यक्रम और बैठकों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के अलावा राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। प्राप्त सूचना के अनुसार, आज शाम दिल्ली पहुंचे श्री कुमार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पूरे विपक्ष को एकजुट करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
श्री कुमार के अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और अन्य वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से मिलने की उम्मीद है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)