बिहार : शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जन अधिकार पार्टी का एकदिवसीय धरना
भागलपुर। बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर बुधवार को भागलपुर जिला जन अधिकार पार्टी और जन अधिकार पार्टी छात्र युवा के कार्यकर्ताओं द्वारा भागलपुर के समाहरणालय के पास राज्यव्यापी एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया।
धरना पर बैठे जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार की इस नीति से शिक्षक वर्ग को काफी परेशानी हो रही है। इससे शिक्षा में गिरावट आ रही है। कहा कि अन्य राज्यों में बिहार के युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है। लेकिन बिहार में सभी राज्यों के लोग आकर नौकरी करेंगे। इससे बिहार की बेरोजगारी कैसे खत्म होगी। क्या बिहार में हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं हैं।
इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की और कहा कि शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी। तब तक हम लोग यह प्रदर्शन जारी रखेंगे।