Bihar NewsHindiNews

बिहार : फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन, दरभंगा और मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी

पटना, 28 जुलाई । राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन मामले को लेकर बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की है। दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर एनआईए की टीम पहुंची, जहां उसके रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है। घर भी खंगाला जा रहा है। नूरुद्दीन जंगी को एनआईए ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह वकील है और संदिग्धों के लिए जमानतदर (बेलर) का काम करता था।

पीएफआई मामले में एनआईए की टीम शंकरपुर निवासी मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। दोनों का घर दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना अन्तर्गत शंकरपुर में है। एनआईए की तीन टीमों में 21 अधिकारी दरभंगा पहुंचे हैं। जिसमें दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारी हैं।

मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। आरोप है कि रियाज पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है। उसके घर वालों से पूछताछ की जा रही है।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *